भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कल 09 मई को मुख्यमंत्री बघेल से मिलने का समय मांगा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कल 09 मई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाहता है। इसके लिए समय देने हेतु मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखा गया है। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और संसद सदस्य सुनील सोनी रहेंगे। भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर कोविड-19 और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर पार्टी की चिंता और सुझावों पर चर्चा करके प्रदेश सरकार से इस महामारी के परिप्रेक्ष्य में ज़्यादा संवेदनशील होकर काम करने के आग्रह पर ज़ोर देगा।

भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसी के साथ भाजपा ज़िला अध्यक्ष, भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष और ज़िलों में निवासरत भाजपा सांसद-विधायक भी अपने-अपने ज़िला मुख्यालय में ज़िलाधीश से भेंट कर उन्हें कोविड-19 और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर पार्टी की चिंता और सुझावों पर चर्चा करके अपने सुझाव लिखित तौर पर देंगे।