मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, रोकथाम और बचाव के उपायों पर चर्चा

 रायपुर, 9 मई 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति, रोकथाम और बचाव के उपायों के क्रियान्वयन की स्थिति, टीकाकरण की प्रगति और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उपायों के संबंध में चर्चा की। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी श्री पी.एल. पुनिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, सहित सभी मंत्रीगण, कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।