छग होटल एसोसिएशन अध्यक्ष तरणजीत होरा ने, लगवाया पहला डोज, 18+ से की यह बड़ी अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत सिंह होरा ने आज कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। वैक्सीनेशन के बाद उन्हें आधे घंटे निगरानी में रखने के बाद जाने की इजाजत दी गई। वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद तरणजीत सिंह होरा ने प्रदेशभर के युवाओं से अपील की है, कि वे भी वैक्सीनेशन सेंटरों में पहुंचे और कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं।

इसके साथ ही होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन अध्यक्ष होरा ने प्रदेशभर के युवाओं से अपील की है कि राज्य सरकार ने 75 लाख वैक्सीन के डोज के लिए ऑर्डर कर दिया है। उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेशन का काम जारी है, ऐसे में किसी को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि संयमित रहकर व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता है।