जिला महिला समिति उ0मा0विद्यालय शहडोल में लहराया तिरंगा

शहडोल ,जिला महिला समिति उ0मा0विद्यालय शहडोल मे स्वतंत्रता दिवश के  अवसर पर जिला महिला समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा सिन्हा द्वारा ध्वजारोहण किया गया , कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती  की प्रतिमा मे माल्यार्पण एवं दीप प्रजज्वलन के साथ हुआ, ततपष्चात कार्यक्रम में उपस्थित हुये सभी पदाधिकारियों का स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, कार्यक्रम में माननीय उपाध्यक्ष महोदया ने अपने उदबोधन में देश के लिये बलिदान हुये स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों के बलिदानो को याद करते हुये उन्हे सादर नमन किया तथा स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं की उजज्वल भविष्य की कामना की एवं प्रगति पथ पर बढते रहने हेतु प्रेरित किया ।छात्र/छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, सामूहिक नृत्य, डम्बुल लेझिम , गीत भाषण आदि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी कु0 शिवानी द्विवेदी, रविता दुबे, सरोज दुबे, सुनिता सोनी के कुशल देख-रेख में किया गया ,मंच संचालन श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा किया गया , सचिव श्रीमती अर्चना मित्तल द्वारा छात्र/छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी एवं छात्र/छात्राओं को अपना लक्ष्य बनाकर प्रगति पथ पर आगे बढते हुए अपने परिवार विद्यालय एवं राष्ट् का नाम रोशन करें यही मेंरी सभी छात्र/छात्राओं से अभिलाशा है ये उद्गार व्यक्त किये गये ।इस  कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी श्रीमती शकुन्तला सिंह बघेल, सुभद्रा सिंह, सविता कटारे. श्रीमती अर्चना अग्रवाल, शशि गुप्ता, सपना सक्सेना, (प्राचार्य श्री दिलीप द्विबेदी ) श्री जगत द्विवेदी लेखापाल, समस्त शिक्षक शिक्षिकायें एवं संस्था के कर्मचारी उपस्थिति रहे ।