रायपुर-छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज रायपुर के दो अस्पतालों में जाकर वहां इलाज के लिए दाखिल घायल जवानों से मिले। ये जवान सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हो गए थे। गृहमंत्री ने रायपुर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती तीन जवानों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और डाक्टरों को उनकी चिकित्सा के उत्तम इंतजाम करने के निर्देश दिए। श्री साहू ने घायल जवानों से मुठभेड़ के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान नक्सल ऑपरेशन के पुलिस महानिदेशक श्री गिरिधारी नायक भी उनके साथ थे। उल्लेखनीय है कि सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक और एस.टी.एफ. के दो जवान घायल हो गए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया है।