रायपुर-जिला मुख्यालय बेमेतरा के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित चार दिवसीय कृषि मेले के स्टॉलों का अवलोकन आज शाम कृषि एवं जैवप्राद्योगिकी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने किया। उन्होंने विभिन्न स्टालों में जाकर किसानों एवं अधिकारियों से बातचीत कर जानकारी ली। कृषि मंत्री ने नरवा, गरूवा, घुरूवा, अउ बारी पर केन्द्रित स्टॉल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, विधायक नवागढ़ श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे, विधायक पंडरिया श्रीमति ममता चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू सहित जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।