फर्जी टूलकीट मामले में ट्विटर ने लगाई भाजपा प्रवक्ता पात्रा को लगाई कड़ी फाटकर,काँग्रेस ने कहा माफी मांगे डॉ रमन सिंह सहित भाजपा नेता:विकास

ट्विटर ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को लताड़ते हुवे कहा कि यह टूलकिट फर्जी और कूटरचित’ है

कोरोना महामारी के कठिन समय मे भाजपा के नेताओ द्वारा देश की जनता को गुमराह करने के लिये धिनौनी साजिश रची

रायपुर , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी के नकली लेटर हेड के माध्यम से फर्जी एवं नकली टूल किट बनाकर सोशल मीडिया के में जारी करने के प्रकरण में कहा कि ट्विटर द्वारा अभूतपूर्व कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं नेताओं पर किया गया जब कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के शीर्ष नेताओं के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज करवाया गया और बताया गया कि भाजपा द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित ‘टूलकिट’ एक फर्जी,मनगढ़ंत और कूट रचित है।जो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नकली लेटरहेड में भाजपा आरएसएस नेताओ द्वारा बनाया गया और उसे जारी किया गया था।भारतीय जनता पार्टी के लिए एक अपमानजनक झटका है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित मोदी सरकार के मंत्रियों,भाजपा, आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा 18 मई को एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामारी से निपटने के लिए कथित कांग्रेस ‘टूलकिट’ के स्क्रीनशॉट शेयर किया,जिसे ट्विटर में “फर्जी एवं कूटरचित”बताया और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को जमकर लताड़ा और कड़ी चेतावनी दी।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि सोशल साइट ट्विटर द्वारा कहा गया भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में जारी (वीडियो, ऑडियो और कांग्रेस पार्टी के फर्जी लेटरहेड) शामिल हैं जिन्हें भ्रामक रूप से बदल दिया गया है या गढ़ा गया है।भाजपा नेताओ द्वारा इस प्रकार का भ्रामक और फर्जी पोस्ट को ट्विटर पर इस तरह से साझा नहीं किया जा सकता हैं जो लोगों को मीडिया की प्रामाणिकता के बारे में गुमराह या धोखा दे जहां शारीरिक सुरक्षा या अन्य गंभीर नुकसान का परिणाम हो सकता है।भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को फर्जी और कूट रचित तब करार दिया गया जब कांग्रेस ने ट्विटर पर शिकायत की कि भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा पार्टी के ‘टूलकिट’ के रूप में प्रसारित किए गए पेज फर्जी थे। इससे पहले, सम्मानित फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट AltNews ने एक व्यापक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें यह स्थापित किया गया था कि जिस दस्तावेज़ को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सोशल मीडिया पर प्रसारित कर रहा है, वह कांग्रेस के जाली लेटरहेड पर बनाया गया था।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के कई शीर्ष नेताओं द्वारा #CongressToolKitExposed टैग के साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर हमला करने के लिए कथित टूलकिट पोस्ट करने के बाद पूरे देश भर में भाजपा नेताओं के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उन दस्तावेज़ में छोड़छाड़ करके जिनमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया में कोविड -19 महामारी की वर्तमान लहर के असफल संचालन के लिए प्रधानमंत्री पर हमला करने के लिए उपयोग किया जाता है।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन के द्वारा ट्विटर ने अक्सर इसी तरह के फर्जीवाड़ा,कूटरचित दस्तावेजो का इस्तेमाल किया जाता था।निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मतदाता धोखाधड़ी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए अपने व्यक्तिगत हैंडल का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें नवंबर 2020 के चुनाव में नुकसान हुआ। आखिरकार, लाखों-करोड़ो अनुयायी होने के बावजूद ट्रम्प को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से स्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।इसी तरह भाजपा के उन तमाम नेताओ का ट्विटर एकाउंट तत्काल निलंबित करना चाहिये जिन्होंने फर्जी टूलकिट के सहारे कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची और देश की जनता को गुमराह करने का घिनौनी प्रयास किया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह सहित भाजपा नेताओं को अपने इस झूठे,कूटरचित कृत्यों के लिये देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये।