प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 65,168 सैंपलों की जांच

पिछले एक सप्ताह में जांचे गए कुल 4.56 लाख सैंपल

छत्तीसगढ़ में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना 2295 सैंपलों की जांच, राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1523

रायपुर. 21 मई 2021. छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन 65 हजार 168 कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में चार लाख 56 हजार 178 सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन 2295 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत 1523 है।

प्रदेश में बीते सप्ताह (14 मई से 20 मई तक) के दौरान 14 मई को 63 हजार 094, 15 मई को 70 हजार 239, 16 मई को 52 हजार 028, 17 मई को 65 हजार, 18 मई को 69 हजार 873, 19 मई को 69 हजार 402 और 20 मई को 66 हजार 542 सैंपलों की जांच की गई है।