पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर धनपुरी में कांग्रेसजनो ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाएं हाँथ

मुश्किल समय है जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य-आजाद बहादुर सिंह

समूचा विश्व आज कोविड 19 जैसी महामारी से जूझ रहा, लॉक डाउन और नियमो के पालन करते करते अब इंसान टूट स गया है।
अब सभी के सामने रोटी की चिंता सताने लगी है। समाजसेवियों ने उन जरूरतमंदों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार रहते है,ऐसे कठिन समय मे कांग्रेसियों ने एक जुटता का परिचय देते हुए गरीबो असहायों के भोजन पानी की व्यवस्था में जुटे हुए है। मानवता की इस से बड़ी मिशाल शायद ही कही देखने को मिले

धनपुरी,अब पूरे देश को एक होने की जरूरत है और जरूरतमंदों की मदद में हर किसी को आगे आने की जरूरत है आज देश के अंदर कोरोनावायरस के कारण कई मुश्किलें सामने आ खड़ी हुई है इस संकट के समय में सबसे अधिक परेशान गरीब तबका है जोकि रोजगार न मिलने के कारण कई मुश्किलों से गुजर रहा है ऐसे समय में सभी को एकजुटता के साथ उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि कोई भी परिवार इस संकट के समय में परेशान ना हो उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर धनपुरी कांग्रेस जनों के द्वारा गरीब परिवारों के लिए राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया वहां पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता हनुमान खंडेलवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष नौशेरमा खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद मोहन जायसवाल राम सिंह राम आशीष पटेल सूरज श्रीवास्तव एसपी सिंह राम सजीवन शर्मा रानू खंडेलवाल मन्नू सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कोविड-19 का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर धनपुरी कांग्रेस जनों के द्वारा जिस तरह से गरीबों को राशन वितरण कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि 2020 से देश के अंदर कोरोनावायरस के आने के बाद से हालात काफी बदले है और इन हालातों में सबसे अधिक परेशान गरीब तबका हुआ है जिनके सामने आज कई समस्याएं हैं जिनसे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है ऐसे समय पर हम सभी को उनकी मदद के लिए आगे आना होगा जिससे जो हो सके वह करना होगा ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार किसी चीज को लेकर वंचित ना हो यहां पर जिस तरह से राशन का वितरण करने का कार्यक्रम किया गया यह सबसे बड़ा पुण्य का काम है क्योंकि गरीबों की सेवा सच्ची सेवा होती है और जब भी मौका मिले हर किसी को इसके लिए आगे आना चाहिए।
जिला अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से गरीबों की हित की बात की है उनके विकास को लेकर काम किए हैं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने गरीबों के उत्थान को लेकर अनगिनत योजनाएं चलाई थी ताकि सभी को इसका लाभ मिले आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं लोगों के सामने परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है लेकिन वर्तमान देश की सरकार इस ओर क्या कर रही है यह भी देश की जनता देख रही है।

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर ने कहा कि 1 माह से अधिक समय से भी कोरोना कर्फ्यू पूरे जिले में लागू है जिस कारण से अब लोगों के सामने कई समस्याएं भी बढ़ रही है यहां पर जरूरतमंद परिवारों को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राशन वितरण करने का धनपुरी कांग्रेश जनों ने निर्णय लिया था प्रयास था कि कोई भी जरूरतमंद इससे वंचित ना रहे क्योंकि इनके समक्ष जो संकट वर्तमान में देखा जा रहा है ऐसे समय पर मदद के लिए हर किसी को भी आगे आना चाहिए।

वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता हनुमान खंडेलवाल ने कहा कि 1 माह के अधिक समय से भी नगर के अंदर जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाने की व्यवस्था लोगों के सहयोग से की जा रही है आज यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राशन वितरण करने का निर्णय लिया गया था ताकि जरूरतमंदों का सहयोग किया जा सके कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों की मदद में आगे रही है और इस मुश्किल समय में भी उनके साथ खड़ी है।