कलेक्टर ने सीइओ के साथ हमर जंगल हमर आजीविका का किया निरीक्षण
बैकुण्ठपुर- आप सभी समाज के सबसे महत्वपूर्ण कार्य में लगे हुए हैं। प्रत्येक मनुष्य को अन्न देने का काम किसान करता है और कृषि भूमि किसानों के लिए उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमर जंगल हमर आजीविका में वनाधिकार पत्रक धारियों के बीच उपस्थित कलेक्टर कोरिया विलास संदीपन भोस्कर ने कहा कि आपके जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए शासकीय योजनाओं के माध्यम से संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इनका सही लाभ तभी मिल सकेगा जब आप ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके इससे प्रत्येक फसल लेने लगेंगे। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि ज्यादा मेहनत से उन्नत तकनीक का उपयोग कर स्वावलंबी बने।
जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत मुरमा में शनिवार को जिले के कलेक्टर श्री संदीपन ने जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति के साथ वनाधिकार क्षेत्र के किसानों के लिए हमर जंगल हमर आजीविका के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। यहां कलेक्टर कोरिया ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत हुए मुनगा प्लांटेशन के साथ फलों के पौैधाें के रोपण का जायजा लिया। इसके बाद नरवा गरूवा घुरूवा बारी के तहत बाड़ी विकास के लिए कृषि विभाग की अोर से मानक रूप से बनाए जाने वाले अक्षय चक्र के लेआउट का अवलोकन किया।
स्थानीय कृषकों की चौपाल को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अब समय की मांग है कि आप सभी तरह की व्यवसायिक फसलें का उत्पादन करें। युवाअें को कृषि कार्य से जुड़ने और बेहतर उत्पादन के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा आपका सबसे बड़ा दुश्मन है। इसलिए आप सभी नशे से दूर रहे और अपनी मेहनत की कमाई को व्यर्थ न जाने दें।
यहां किसानों ने और स्व सहायता समूह की महिलाअों ने कलेक्टर कोरिया का अपने बागान से निकले फूलों से आत्मीय स्वागत किया। किसानों से बातचीत करते हुए श्री संदीपन ने श्री बैसाखू की मेहनत के बारे में जानकर सभी को उससे प्रेरणा लेने को कहा। यहां के किसान बाबूलाल ने बताया कि अभी उनके खेतों में भटे ओर मिर्च के अलावा मक्का की फसल तैयार हो रही है। बैसाखू ने बताया कि अब तक उसने अलग अलग सब्जी की फसल बेचकर 40 हजार रुपए तक अतिरिक्त कमाई की है। जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने कलेक्टर को हमर जंगल हमर आजीविका के तहत विभिन्न विभागों की अोर से कराए जा रहे निर्माण कार्यें और आजीविका के लिए किए गए प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
जिला पंचायत सीइओ ने कलेक्टर कोरिया को मुरमा के किसानों के फसल व उत्पादन के आंकड़े संधारित करने के उद्देश्य से बनाई गई एक किसान विकास पुस्तिका का भी अवलोकन कराया। श्री संदीपन ने इसे अच्छी पहल बताया। इसके बाद कलेक्टर कोरिया ने मत्स्य विभाग के तालाबों का अवलोकन किया। जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि यहां के उत्पादन के बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए किसानों के समूह को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत की दुकान आवंटित किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर कहा कि प्रशासन स्तर से यहां के किसानें को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाये ताकि वह गरीबी रेखा से उपर आकर एक समृद्ध किसान का जीवन जी सकें। इस भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्रामीण यांत्रीकी सेवा, जल संसाधन, कृषि उद्यानिकी, मत्स्य, वनमंडल तथा अन्य विभागों के जिला अधिकारी व अन्य स्टाफ मौज्ूद रहे