भाजपा राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने ली मीडिया विभाग व आईटी सेल की बैठक

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी शिवप्रकाश ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग और आईटी सेल की बैठक ली। दोनों बैठकों में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के तहत भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सर्वप्रथम भाजपा आईटी सेल और फिर प्रदेश मीडिया विभाग की बैठक हुई जो प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:30 तक चली।

भाजपा मीडिया विभाग की बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, केदार कश्यप, संजय श्रीवास्तव, नीलू शर्मा, नरेश गुप्ता, केदार गुप्ता, रसिक परमार, दीपक म्हस्के, पंकज झा, मुकेश शर्मा, अमित चिमनानी, उमेश घोरमोड़े, अनुराग अग्रवाल, मितुल कोठारी सहित भाजपा आईटी सेल व मीडिया विभाग के सदस्य मौजूद रहे।