कोरोना टिकाकरण के लिए शहर क़ाँग्रेस चलाएगी जागरुकता अभियान।

क़ाँग्रेस नेताओ ने जागरुकता रथ को राजीव भवन से रवाना किया।

रायपुर २५ मई शहर ज़िला क़ाँग्रेस कमेटी द्वारा कोरोना टिकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चला रही है
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मंत्री शिवकुमार डहरिया सांसद छाँया वर्मा विधायक अनीता शर्मा गिरीश देवांगन महेंद्र छाबड़ा गिरीश दुबे ने जागरुकता रथ को राजीव भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की यह जागरुकता रथ शहर के प्रत्येक वार्डों में भ्रमण करेगी,ख़ासकर उन बस्तियों में जहाँ कोरोना टिकाकरण को लेकर भ्रामक-भ्रामक अफ़वाहें फैली हुयी है।
इस रथ में क़ाँग्रेस के कार्यकर्ता शहर में घुम घुम कर लोगों को टिका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही बस्ती के लोगों को जो रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ रही है उन लोगों का रजिस्ट्रेशन भी करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद सुंदर जोगी कामरान अंसारी राकेश धोतरे जगदीश आहूजा जी श्रीनिवास सद्दाम सोलंकी कमलेश नथवानी पुष्पराज वैध शिव वर्मा मुरली साहू उपास्थि थे।