मुख्यमंत्री का सिंधी समाज ने किया भव्य स्वागत

रायपुर-छत्तीसगढ़ सिंधी समाज ने कल देर रात यहाँ मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया। पूरे प्रदेश से आये समाज के लोगों और विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने आत्मीय स्वागत के लिए सिंधी समाज को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह मंशा है की किसान खुश रहे, प्रदेश में व्यापार फले फूले और लोगों को रोजगार के अवसर मिले। श्री बघेल ने सिंधी समाज से कहा कि आपके पास व्यापारिक बुद्धि है, आप कृषि आधारित छोटे-छोटे उद्योग लगाएं, जिससे किसानों को उनकी उपज का लाभ भी मिले और रोजगार भी बढे, राज्य सरकार को उद्योगों से राजस्व की प्राप्ति भी हो। उन्होंने बताया कि कोंडागांव में हाल ही में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट लगाई गई है। इसी तरह धमधा-पत्थलगांव क्षेत्र में जहां टमाटर का ज्यादा उत्पादन होता है, वहां टमाटर आधारित उत्पादों की छोटी यूनिट लगाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्ज माफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी से व्यापार जगत को भी प्रोत्साहन मिलेगा। किसानों के घर में पैसा गया है, तो किसान बाजार भी आएंगे। राज्य सरकार के इन कदमों से जीएसटी और नोटबंदी की मार से व्यापार और उद्योग जगत को उबरने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर संत श्री युधिष्ठिर लाल, अम्मा मीरा देवी, नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती किरणमयी नायक भी उपस्थित थीं। श्री आनंद कुकरेज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री आसुदाराम वाधवानी ने अपने विचार प्रकट किये। श्री अजित कुकरेजा ने मुख्यमंत्री का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के सर्वश्री आनंद कुजरेजा, ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, अमर पंजवानी, दौलत रोहरा, अजित कुकरेजा, भरत बजाज, अमर पारवानी, राजेश बासवानी, सतीश थौरानी, सुनील कुकरेजा, हीरानंद दुलानी, रवि ग्वालानी आदि उपस्थित थे।