दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह चार दिन

रायपुर। रेल्वे यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं हावड़ा के बीच चल रही 02101/02102 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- हावड़ा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन सप्ताह मे चार दिन किया गया है । पहले कोविड-19 की महामारी एवं पर्याप्त यात्री संख्या उपलब्ध नहीं होने के कारण इस गाड़ी को 24 मई , 2021 से सप्ताह में दो दिन चलने की घोषणा की गयी थी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से होकर चल रही 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार) लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दिनांक 04 से 29 जून, 2021 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02102 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल जो सप्ताह में चार दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं रविवार को ) हावड़ा से दिनांक 06 जून से 01 जुलाई, 2021 तक चलेगी ।

यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।