खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने माउंट एवरेस्ट फतह करने पर नैना सिंह धाकड़ को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायपुर, 03 मई 2021/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने बस्तर की पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ द्वारा विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि विश्व की सबसे ऊँचे शिखर पर तिरंगा फहराकर नैना ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। इस सफलता के लिए उन्होंने नैना सिंह को बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है।