बृजमोहन के 15 साल के भ्रस्टाचार की काली सम्पदा बोल रही -कांग्रेस

रायपुर 3 जून 2021/पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता बृजमोहन अग्रवाल द्वारा बेलगाम हो चुकी मंहगाई से से निजात पाने के लिए देश के लोगो से खाना पीना छोड़ने की सलाह देने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल नही पन्द्रह सालों की सरकार में भ्रस्टाचार करके अर्जित की गई उनकी काली सम्पदा की यह दम्भोक्ति है।बृजमोहन अग्रवाल का बयान देश के मध्यम और गरीब जनता के जले पर नमक छिड़कने के समान है।एक तो उनकी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण देश का गरीब आम आदमी मंहगाई से परेशान है ऊपर से भाजपा के नेता जनता को खाना पीना बन्द करने की बेशर्मी पूर्वक सलाह दे रहे है। बृजमोहन अग्रवाल के घर मे काली कमाई के अरबो रु है उन्हें मंहगा खाद तेल राशन आदि खरीदने में दिक्कत नही गरीब जनता कहा से अपने घर के चूल्हे जलाए। कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे पूछती है कि वे अपने दल के इस असंवेदन शील नेता के बयान से कितना इत्तफाक रखते है ? जब यूपीए सरकार के समय पेट्रोल के दाम में कुछ पैसे की बढ़ोतरी होती थी तब मंत्री के रूप में साइकल चला कर विरोध का ढोंग करने वाले बृजमोहन आज जनता को पेट्रोल डीजल उपयोग नही करने की बेशर्म सलाह दे रहे।