यातायात पुलिस रायपुर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुनः जारी करेगा ई चालान

रायपुर: कोविड-19 संक्रमण काल में विगत 9 अप्रैल से 31 मई तक लॉक डाउन लगाया गया था इस दौरान शहर में यातायात का दबाव काफी कम था साथ ही यातायात पुलिस रायपुर द्वारा वाहन चालकों पर ई- चालान जारी करना बंद कर दिया था परंतु अब लॉकडाउन खुल जाने पर शहर में यातायात का दबाव काफी अधिक बढ़ गया है साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि भी संभावित है अतः सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम एवं यातायात को सुगम सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर लगाए गए आईटीएमएस कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जैसे दोपहिया में बिना हेलमेट, तीन सवारी, रॉन्ग साइड , रेड लाइट जंप, स्टापलाइन का उल्लंघन करना, तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर ई- चालान जारी करेगी।साथ ही ऑन लाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ताकि बिना यातायात कार्यालय आये ही ई चालान का भुगतान किया जा सकेगा !