राज्यपाल को मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपा

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज यहां राजभवन में विधायक श्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने भेंटकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाने की मांग की। प्रतिनिधिमण्डल में कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, उधो वर्मा शामिल थे।