विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण।

*प्रकृति को बचाये रखना हर मनुष्य का कर्तव्य – डॉ महंत*
*कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत समेत परिजन रहे मौजूद।*

रायपुर, 05 जून 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुये प्रदेशवासियों को दी बधाई।
श्री महंत ने कहा कि, पर्यावरण में हो रहे बदलाव और उसको पहुंचने वाले नुकसान की वजह से हर साल तापमान और प्रदूषण बढ़ रहा है। तेज़ी से बढ़ता तापमान और प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बड़ा ख़तरा बन गया है। इसी वजह से कई जीव-जंतु विलुप्त हो रहे हैं। साथ ही इंसानों को भी सांस और हृदय से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। धीरे-धीरे हमारी ज़िंदगी मुश्किल होती जा रही है।  प्रकृति को बचाना हर इंसान का कर्तव्य है और प्रकृति को बचाने के लिए सिर्फ एक अकेला व्यक्ति काफी नहीं है, इसलिए हम सभी को साथ आकर समय रहते एक स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए।