मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टाइम टू रीइमेजिन, रीक्रिएट एंड रिस्टोर का आयोजन

रायपुर- मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने विश्व पर्यावरण दिवस, 2021 के अवसर पर पाठ्येतर गतिविधियों का आयोजन किया, टाइम टू रीइमेजिन, रीक्रिएट एंड रिस्टोर थीम रहा। छात्रों ने आज की थीम पर पोस्टर प्रेजेंटेशन और वीडियो मेकिंग में हिस्सा लिया। पाठ्येतर गतिविधियों के साथ, पूरे कुम्हारी परिसर के कर्मचारियों ने वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता परिसर निदेशक एमके श्रीवास्तव ने की ,इस पौधरोपण अभियान में निदेशक महोदय, श्री विजय सगोरिया, रजिस्ट्रार, डॉ. चंचल दीप कौर, प्राचार्य एसआरआईपी, डॉ. प्रीति गुरनानी, बी.एड कॉलेज प्राचार्य, श्रीमती के. दीपा, प्राचार्य एमटीसीएन, श्री शिव नारायण के साथ, प्रशासनिक अधिकारी श्री अनिल वैष्णव, मानव संसाधन सह प्रवेश प्रभारी एवं परिवहन प्रभारी एवं समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।