मुख्यमंत्री 10 जून को गरियाबंद और कबीरधाम जिले में 582 करोड़ रूपए के 1270 कार्याें का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर, 09 जून 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 10 जून गुरूवार को दोपहर 12 बजे अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गरियाबंद और कबीरधाम जिले में 581 करोड़ 97 लाख रूपए की लागत के 1270 कार्याें का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 357 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत के 516 कार्याें का लोकार्पण और 224 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 754 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल गरियाबंद जिले में जिन विकास कार्याें का लोकार्पणण-भूमिपूजन करेंगे। उनमें 176 करोड़ 94 लाख रूपए के 211 कार्याें का लोकार्पण और 180 करोड़ 29 लाख रूपए के 305 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। इसी तरह कबीरधाम जिले में 98 करोड़ 73 लाख रूपए के 415 कार्याें का लोकार्पण और 126 करोड़ एक लाख रूपए के 339 कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। अधोसंरचना विकास एवं सामाजिक विकास के इन कार्याें से दोनों जिलों में नागरिक सुविधाओं का विकास होगा।