अपनी कृषि भूमि पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत पौधे लगाएंगे सभी जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में संकल्प पारित, जिला पंचायत विकास निधि प्रस्ताव अनुमोदित

कोरिया! मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत परंपरागत कृषि भूमि पर पौधारोपण किया जाना है। इस महत्वाकांक्षी योजना को अपने क्षेत्र में प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए सभी जिला पंचायत प्रतिनिधि अपने कृषि भूमि में क्रियान्वित करेंगे। इस संबंध में सर्वसहमति से सभी उपस्थित सदस्यों ने संकल्प पारित किया। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह की उपस्थिति में ष्षुक्रवार को जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने बताया कि सभी कार्यों को आनलाइन इट्री कराते हुए आगामी एक पखवाड़े में कार्यों के प्रषासकीय स्वीकृति आदेष जारी कर दिए जाएंगे। इसके पूर्व सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सीइओ ने सदस्यों को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से किसान अपने खेतों में अंतवर्तीय खेती के साथ पौधारोपण का दोहरा लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा कोदो कुटकी रागी जैसी प्रचलित अन्य फसलों पर सरकार की ओर से प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राषि के बारे मे विस्तार से अवगत कराया। इसके साथ ही सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत विकास योजना के कार्यों की सूची पर चर्चा कर अंतिम अनुमोदन प्रदान किया गया। साथ ही जिला पंचायत विकास निधि से होने वाले कामों के लिए भी किस तरह के कार्य अनुमोदित किए जा सकेगें उसके बारे में भी जिला पंचायत सीइओ द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
जिला पंचायत सीइओ ने सदन को अवगत कराया कि सभी गौठानों में वर्मी कंपोस्ट का निर्माण हो चुका है इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की आवष्यकता है। उन्होने कहा कि किसानों को वर्मी कंपोस्ट के लाभ के बारे में अवगत कराएं कि सभी किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सहकारी साख समितियों मंे पर्ची कटाकर वर्मी खाद ले सकते है। उन्होने सभी जनप्रतिनिनिधियों को इस दिषा में पहल करने का आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान समय मंे वर्मी खाद का उपयोग और प्रचलन बहुत आवष्यक है ताकि हमारे किसानों की रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हो सके और उनके उत्पादों का स्तर भी बेहतर हो सके। किसानों को वर्मी खाद के प्रति प्रोत्साहित करने की इस पहल का स्वागत करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री दृगपाल सिंह ने बताया कि वह अपने क्षेत्र में हर परिचित किसान को कम से कम दो क्विंटल वर्मी खाद लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं और उन्होने खुद भी उर्वरकों के उपयोग को कम करते हुए इस बार दस क्विंटल वर्मी खाद खरीद ली है। केल्हारी क्षेत्र के बड़े किसान व जनप्रतिनिधि श्री दृगपाल सिंह ने अन्य सदस्यों को भी वर्मी खाद के ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का सुझाव दिया। सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट बनाई गई दुकानों के नीलामी की प्रक्रिया को प्रारंभ करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सामान्य सभा में अध्यक्ष के समक्ष सदन में उपस्थित सदस्यों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में आवष्यक सुधारों के बारे में अवगत कराया। इस पर जिला पंचायत सीइओ ने सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देष दिए। स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब आने वाले समय में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की आंषका है इसलिए सभी आवष्यक दवाओं का भंडारण मितानिन स्तर तक करवा दिया गया है साथ ही यदि कंही पर भी स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या आने पर अविलंब जिला स्तर पर सूचित करें ताकि जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं आम जन तक पहुंचाई जा सकें। इस बैठक में जिला पंचायत के सदस्य श्री दृगपाल सिंह, श्रीमती उषा सिंह करयाम, श्रीमती फूलमती सिंह नेटी, श्री रविषंकर सिंह, श्रीमती सुनीता कुर्रे जनपद अध्यक्ष बैकुण्ठपुर एंव भरतपुर तथा प्रभारी उपसंचालक पंचायत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।