मुख्यमंत्री ने किया मुंगेली और बेमेतरा जिले में 448 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर, 12 जून 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुंगेली और बेमेतरा जिले में 448 करोड़ 77 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया, जिसमें मुंगेली जिले में 276 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के विकास कार्य तथा बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्य शामिल हैं।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये मुंगेली, बेमेतरा सहित दुर्ग, बालोद, महासमुन्द, बलौदाबाजार-भाटापारा, कबीरधाम, राजनांदगांव और धमतरी जिले को 5 दिनों में 3 हजार 123 करोड़ रूपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें की सौगात दे चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव संसदीय सचिव गुरू दयाल सिंह बंजारे, सांसद श्री अरूण साव, विधायक श्री धरमजीत सिंह, श्री पुन्नु लाल मोहले, श्री आशीष छाबड़ा, नगरीय एवं पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए।