भतीजा -भतीजी के रंग मा रंगा गे भूपेश कका….

रायपुर,आज प्रसारित लोकवाणी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवाओं और बच्चों को भतीजे-भतीजी कहकर संबोधित किया ।आम तौर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल बेटे -बेटी, प्यारे बच्चों या युवा साथी कहते हैं, लेकिन इस बार वे थोड़ा ठिठके माइक पर हाथ रखा और बोले सोशल मीडिया में तो‌ ये लोग मुझे कका कहते हैं तो मैं भी भतीजे-भतीजी ही बोलूंगा और फिर उन्होंने यही किया।श्री बघेल की ‘मास अपील ‘और अपने उद्बोधन से लोगों को ‘कनेक्ट ‌’करने की शैली अक्सर चर्चा में रहती है। उनकी बेबाक बयानी और मुद्दों पर सीधे बात करने के अंदाज को लोग बहुत पसंद करते हैं।