कोरोना से मृत व्यक्तियों के 32 परिवारों को मिला आर्थिक मदद : प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल

*मरार समाज ने 32 परिवारों को पांच-पांच हजार सहायता राशि का किया वितरण*

रायपुर, 13 जून 2021/छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नायक पटेल के मार्गदर्शन में आज प्रदेश के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक आयोजित कर प्रदेश में मरार समाज के व्यक्तियों का कोरोना निधन होने पर उनके परिवार को पांच-पांच हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई। कोरोना महामारी की वजह से समाज के अनेक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना काल में अपनों को खोने की वजह से कई परिवारों पर आर्थिक संकट भी आया है। वहीं इसकी वजह से कई बच्चे अनाथ हो गए हैं। इन सभी की मदद के लिए मरार समाज आगे आकर ऐसे 32 परिवार को सहायता राशि सौंपी गई है।  वर्चुवल कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि मरार समाज ने कोरोना काल में अनेक समाज के ख्याती प्राप्त व्यक्तियों को खोया है तथा हम ऐसे निर्धन परिवार के सदस्यों को खोया है जो अपने परिवार के लिए जीविका का एक मात्र साधन थे ऐसे निर्धन व्यक्तियों के सहयोग के लिए पूरे प्रदेश में मरार समाज ने एक मुहिम की शुरूवात का समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील कर राशि एकत्रित कर कोरोना से मृत निर्धन परिवार के 32 सदस्यों को पांच-पांच हजार की सहायता राशि प्रदान कर उनके परिवारों को सबल प्रदान किया है। यह हमारे मरार समाज के लिए गर्व की बात है इससे पूरे प्रदेश में मरार समाज गरीबों के मदद के लिए तत्परता के साथ सहयोग किया जायेगा समाज के किसी भी व्यक्तियों को कोई तकलीफ नही होने दिया जायेगा। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील पटेल ने कहा कि मरार पटेल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर मृतक के आश्रित परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने का निर्णय लिया गया था जिसके अनुरूप पूरे प्रदेश के समस्त जिला से जानकारी प्राप्त हुआ था जिसमे 81 मृतकों के परिवार के आर्थिक स्थिती की जानकारी के अनुसार 32 परिवार का नाम स्वीकृत किया गया जिसमे प्रति आश्रित परिवार को पांच हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान कर एक मिशाल पेश किया है। प्रदेश सलाहकार अधिवक्ता नंदकुमार पटेल ने बताया कि रायपुर जिला अंतर्गत शहर के गोपियापारा निवासी मृतक स्वर्गीय उल्लास पटेल के पत्नि एवं परिवार की उपस्थिति में प्रदेश कार्यालय पटेल विद्या मंदिर रायपुर थी उनको तत्कालिक पांच हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान किया गया और इस मुहिम की शुरूवात की गई तथा शेष 31 आश्रित परिवारो के सदस्यों को आर्थिक सहयोग की राशि संबंधित जिले के जिला अध्यक्षों को प्रदान किया गया ताकि मृतक के संबंधित परिवार तक पहुंच सके। इस अवसर पर संरक्षक टी. आर. पटेल, राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन पटेल, उपाध्यक्ष खेलू राम पटेल, महामंत्री केशव पटेल, कर्मचारी अध्यक्ष लिलार पटेल, प्रचार सचिव अशोक पटेल, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति अंजुबला पटेल, श्रीमती सतरूपा पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुलेश पटेल, चितित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हलधर पटेल ,कोषाध्यक्ष दीपक पटेल, रायपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम पटेल, कंप्यूटर आॅपरेटर घनश्याम पटेल सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।