वर्मी कम्पोस्ट और केंचुआ बेचकर समूह की महिलाओं ने कमाया 6 लाख 51 हजार, आय के नए साधन जुटाने में किया खर्च

रायपुर 13 जून 2021/ रायगढ़ जिले के एक महिला स्व – सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शारदा मालाकार ने आज वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बताया कि वर्मी कम्पोस्ट और केंचुआ बेचने से उनके समूह को लगभग 6 लाख 51 हजार रुपए की आमदनी हुई है । इसमें समूह को 657 क्विंटल वर्मीकम्पोस्ट की बिक्री से 1 लाख 51 हजार और 19 क्विंटल केंचुआ की बिक्री से 5 लाख रूपये की आय हुई है । श्रीमती मालाकार ने बताया कि इस राशि का उपयोग उन्होने समूह से जुड़ी महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और आय के साधन बढ़ाने के लिए नए उपकरणों की खरीदी में उपयोग किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ पैसों से समूह ने गोबर से गमला बनाने की मशीन भी खरीदी है ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रीमती शारदा मालाकार एवं उनके समूह के सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।