आतंकी कैंपों को तबाह करने वाले मिराज 2000 विमान की खास बातें

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने मिराज विमानों से सुबह साढ़े 3 बजे जैश ए मोहम्‍मद के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए। इस हमले से जैश के कई आतंकी कैंप तबाह हो गए। जानिए क्या है मिराज विमानों की विशेषता

– मिराज विमान एक फ्रांसिसी लड़ाकू विमान हैं। इसे दसॉ नामक विमान कंपनी ने बनाया है। इसी कंपनी ने राफेल ‍विमान भी बनाएं हैं।

– डसॉल्ट मिराज 2000 हवा से सतह पर मिसाइल और हथियार से हमला करने के साथ-साथ लेजर गाइडेड बम (LGB) दागने में भी सक्षम है।

– डसॉल्ट मिराज 2000 लड़ाकू विमान 29 जून, 1985 में भारतीय वायुसेना की नंबर- 7 स्क्वाड्रन में औपचारिक रूप से शामिल किया गया था।
– मिराज 2000 लड़ाकू विमान 1999 के कारगिल युद्ध में भी दुश्मनों के दांत खट्टे कर चुका है। मिराज द्वारा दागे गए लेजर गाइडेड बम ने दुश्मन के अहम बंकरों को ध्वस्त कर दिया था।

– कारगिल युद्ध के बाद मिराज विमानों का अपग्रेडेशन भी किया गया।
इसे वज्र के नाम से भी जाना जाता है