मुख्यमंत्री से विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के नेतृत्व में संसदीय सचिवो ने की सौजन्य मुलाकात

पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए पदोन्नति में आरक्षण देने सौंपा ज्ञापन

रायपुर 16 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में संसदीय सचिवो के एक प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात कर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित श्री मनोज कुमार पिंगुआ कमेटी के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को पदोन्नति में आरक्षण प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा ।
इस मौके पर संसदीय सचिव और विधायक सर्व श्री शिशुपाल सोरी, इन्द्रशाह मंडावी, चन्द्रदेव प्रसाद राय और गुरुदयाल सिंह बंजारे प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।