रायपुर प्रेस क्लब का सामाजिक सरोकार, आम जनता के लिए टीके का उपहार

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने सामाजिक सरोकारों के तहत प्रेस क्लब में आम जनता के लिए तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर लगाए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि सभी इच्छुक पत्रकार साथियों को सपरिवार कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराने के बाद अब शासन के स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन के सहयोग से रायपुर प्रेस क्लब मोतीबाग में आम जन के लिए तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। दिनांक 17, 18 एवम् 19 जून को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक दोनों आयु श्रेणियों के आम जन को दोनों ही वैक्सीन का टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। श्री आम्बेडारे ने आम जन से अपील की है कि टीकाकरण हेतु रायपुर प्रेस क्लब में अपना पंजीयन कराने कार्यलय से सम्पर्क करें अथवा मोबाइल नम्बर 9406300500, 9826174441 पर आधार कार्ड विवरण प्रस्तुत करें।