गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई को लेकर विधायक जुनेजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फाफाडीह नाका पर किया चक्का जाम

रायपुर-केंद्र सरकार की बढ़ती महंगाई के खिलाफ पूरे देश में आकोश हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने अपने क्षेत्र के वाल्तेयर फाटक में चक्का जाम का नेतृत्व किया जहां कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से रास्ता जाम किया। उक्त जानकारी देते हुये श्री जुनेजा ने बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुये कहां जिस प्रकार महगाई बढ़ाई उसी तरह कम करने की बात कही !
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल,सत्तु सिंह,मनोज राठी, दौलत रोहरा,संजय सोनी,श्रीनिवास राव, श्याम सिक्का, माधव छुरा, कमल गृतलहरे,महेंद्र सेन, गुलाब मखीजा,चितरंगा साहू, मकरंद तांडी, हितेश पंड्या,सागर तांडी,कीमत दीप सहित कांग्रेसी कार्यकता मौजूद थे!