राहुल गांधी के 50वें जन्मदिवस पर विधायक विकास उपाध्याय ने क्षेत्र के दो दिव्यांगजनो को बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान की

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी जी के 50 वें जन्मदिवस पर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के दो दिव्यांगजनो पवन साहू खमतराई एवं मीना रात्रे गुढ़ियारी को बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि जिस प्रकार हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने त्याग और सेवाभाव से अपने जीवन को इस देश की जनता को समर्पित किया हैं उसी का अनुशरण करते हुए हम आज उनके जन्मदिवस को सादगी से साथ मना रहे हैं। विधायक महोदय ने कहा कि कोरोनाकाल में श्री राहुल गांधी जी के द्वारा किये गए सेवाभाव की तरह आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर अपने विधानसभा की जनता को सूखा राशनकिट,मास्क सैनीटाइजर का भी वितरण किया गया तथा जन जन के नेता,भारत देश के भविष्य श्री राहुल गांधी जी के सुखमय एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई।