जगदलपुर : दलपत सागर प्रबंधन समिति के साधारण सभा की हुई पहली बैठक

जगदलपुर : कलेक्टर श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में आज दलपत सागर प्रबंधन समिति के साधारण सभा की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, सदस्य सचिव एवं नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल सहित सदस्यगण शामिल थे।

इस बैठक में दलपत सागर के व्यवस्थित विकास और सौन्दर्यीकरण कार्यों को तेज किए जाने के साथ ही इसके माध्यम से यहां के नागरिकों के आय को बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री रजत बंसल ने दलपत सागर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पम्प कार्य की धीमी गति से नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम के कार्यपालन अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा।

कलेक्टर ने अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन एसटीपी के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। दलपत सागर क्षेत्र में इस योजना के तहत संचालित कार्यों को दस दिन के भीतर पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने दलपत सागर के सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे विद्युतीकरण की प्रगति की जानकारी ली और इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इसके साथ ही दलपत सागर के किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सड़क चैड़ीकरण कार्य में तेजी लाने, आसपास बिछे विद्युत लाईन को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां पार्किंग और चैपाटी निर्माण के लिए चिन्हांकित स्थल का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सबसे बड़े मानव निर्मित तालाब के संरक्षण के साथ ही इसके बेहतर प्रबंधन के लिए दलपत सागर प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। यह समिति दलपत सागर तालाब के सरंक्षण एवं सौन्दर्गीकरण हेतु योजना का निर्माण एवं क्रियान्वयन, दलपत सागर के संरक्षण हेतु सर्वेक्षण, योजना निर्माण, विकास कार्य, दलपत सागर के जल की सफाई करना एवं आवश्यकता अनुसार जल की पूर्ति, दलपत सागर की सफाई एवं जलशोधन सम्बंधी कार्य, मत्स्य पालन गतिविधियों का प्रबंधन, दलपत सागर के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने हेतु नाव संचालन, बोटिंग, फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट, नौकायन प्रतियोगिता, क्याकिंग, कैनोईंग, तैराकी जैसी गतिविधियाँ का संचालन, स्थानीय युवाओं में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के प्रति आकर्षण बढ़ाने प्रशिक्षण, दलपत सागर में निर्मित द्वीप, मंदिर आदि का संरक्षण एवं सौन्दर्गीकरण, दलपतसागर के बंड(मेड) का विकास हेतु परिक्रमा पथ, चैपाटी, वृक्षारोपण, स्ट्रीट लाईट, ओपन जिम, सिटिंग स्पेस, व्यूव प्वाईन्ट, सेल्फी प्वाईन्ट, पार्किंग आदि का निर्माण, दलपत सागर के ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने हेतु विभिन्न प्रयास, पर्यटकों की सुविधा एवं सुरक्षा के उपाय, स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, तालाब संरक्षण हेतु जनभागीदारी को प्रोत्साहन देना, पर्यटन विकास, शोध, अध्ययन, प्रशिक्षण आदि संबंधी कार्य तथा स्थानीय युवाओं को दलपत सागर प्रबंधन से जोड़ने का कार्य करेगी। दलपत सागर प्रबंधन समिति का साधारण सभा, कार्यकारिणी सभा और सलाहकार समिति का गठन किया गया है।