विश्व योग दिवस के उपलक्ष में भाजपा कार्यालय, एकात्म परिसर में कल आयोजन

रायपुर ! भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि 21 जून पूरे वर्ष में सबसे बड़ा दिन होता है आज के दिन भगवान भास्कर जल्दी उदय होते हैं वह देर से अस्त होते हैं इसीलिए इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर कल 21 जून को विश्व योग दिवस के उपलक्ष में भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में योग प्रशिक्षक राजेश अग्रवाल के सानिध्य में सुबह 8 से 9 बजे योगाभ्यास का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री छगन मून्दड़ा, रायपुर में निवासरत सभी प्रदेश स्तर पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष,पार्षद गण व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । उन्होंने शहर की जनता से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।