मुख्यमंत्री से राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने की सौजन्य मुलाकात

अपने शेष कार्यकाल का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए किया दान

रायपुर, 20 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी ने सौजन्य मुलाकात की। श्री चंद्रवंशी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कोरोना से पीडि़तों के इलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे कार्याें के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में अपने शेष कार्यकाल का वेतन कोरोना के रोकथाम एवं प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए जाने का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सदस्य श्री चंद्रवंशी के इस संवेदनशील कदम की सराहना की और इसे अनुकरणीय कहा।