राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योगाभ्यास

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित अपने गृह निवास में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि योग एक जीवन पद्धति है, साधना पद्धति है। आत्म उपचार से लेकर के आत्म साक्षात्कार का एक व्यावहारिक मार्ग है। योग से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। राज्यपाल ने आग्रह किया कि आप सभी नित्य योग कीजिये और सदैव स्वस्थ रहिये।