कम टीकाकरण,डेल्टा प्लस वेरियंट को देंगी हवा

तीसरी लहर में डेल्टा प्लस वेरियंट्स से बचने अनिवार्य रूप से कराये टीकाकरण-डॉ सोनवानी

जिलें में निम्न गति से टीकाकरण पर कलेक्टर हुए चिंतित

बलौदाबाजार/अर्जुनी – देश के विभिन्न एवं पड़ोसी राज्यों में मिल रहें जानलेवा कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरियंट्स ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक कर जिलें में निम्न गति से चल रहें टीकाकरण पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा की जिलें में कम टीकाकरण तीसरें लहर में कोरोना से लड़ने में बाधा पैदा करेगी। इसके साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने पुनः जिलें वासियों से आग्रह किया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किसी भी तरह से अपवाहों में ध्यान ना देवें। अपनें एवं अपनों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण अवश्य कराये। जिन्होंने पहले डोज ले लिया है वह निश्चित समय मे अपनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर दूसरे दोज का वैक्सीनेशन करा लेवें। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यही एक असरकारक रामबाण दवा है। बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने कहा कि तीसरी लहर में डेल्टा प्लस वेरियंट्स से बचना है तो सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराना होगा। टीकाकरण से ही लोगों की जान बच सकती है। वर्तमान समय में कोरोना से बचने एवं उसके प्रभाव को कम करनें में कोरोना वैक्सीन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया की नई गाइडलाइन के बाद 21 जून को जिलें में कुल 3206 वैक्सीन हुआ है। उसी तरह 22 जून को 2412 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन कराया है। जो कि प्रतिदिन 20 हजार लक्ष्य से काफी कम है।

कोवैक्सिन एवं कोविडशील्ड दोनों प्रभावी-डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों टीके को डेल्टा वेरियंट के खिलाफ प्रभावी बताया है। इस लिए सभी अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराए।

इस वेरिएंट का फैलाव बहुत ज्यादा गौरतलब है कि भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने सूचना दी हैं.कि डेल्टा प्लस वेरिएंट,वर्तमान में चिंताजनक वेरिएंट (वीओसी) है। जिसमें तेजी से प्रसार,फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने और मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्रतिक्रिया में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं। इससे फेफड़े में संक्रमण काफी तेजी से फैलता हैं। जिससे मरीज की तत्काल जान भी जा सकती है। बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल सहित विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।