धार्मिक स्थल एवं वेंडिंग ज़ोन को खोलने की माँग को लेकर प्रभारी मंत्री से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा-गिरीश दुबे

रायपुर २३ जुन लाँकडाउन के कारण महीनो से बंद पड़े धार्मिक स्थल एवं वेंडिंग ज़ोन को पुनः खोलने की माँग को लेकर विधायक सत्यनारायण शर्मा,धनेंद्र साहू सभापति प्रमोद दुबे शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहाँ की लाँकडाउन के कारण महीनो से धार्मिक स्थल एवं वेंडिंग ज़ोन बंद है वेंडिंग ज़ोन बंद होने के कारण वहाँ दुकान लगाने वाले लोगों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहाँ है जिसको देखते हुए आज प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे से मुलाक़ात कर इन जगहों को पुनः कोरोना गाइडलाईन के तहत खोलने की माँग की गयी जिसको गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने जल्द से जल्द धार्मिक स्थल एवं वेंडिंग जोन को खोलने की बात कही।इस अवसर पर शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे जी श्रीनिवास कमलेश नाथवानी पुष्पराज वैध उपस्थित थे।