रायपुर नगर निगम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, शिक्षाविद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पुण्यतिथि पर किया नमन

रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग द्वारा आज राजधानी शहर रायपुर के जीईमार्ग में स्थित शारदा चौक के किनारे पूर्व केंद्रीय मंत्री, शिक्षाविद कोलकाता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति समाज सुधारक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उनकी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष नमन किया गया । संक्षिप्त आयोजन में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, शिक्षाविद, समाज सुधारक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए समस्त राजधानीवासियों की ओर से आदरांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर डॉक्टर मुखर्जी को नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल छगन चौबे, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री आकाश तिवारी सहित नगर के अनेक गणमान्य जनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की ।