न्यू यॉर्क : अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्कार देने का ऐलान किया है। अमेरिका ने कहा कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्कार का ऐलान किया गया है।
अमेरिका विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस पुरस्कार का ऐलान किया। उसने कहा कि हमजा अमेरिका और उसके सहयोगियों पर हमले की साजिश रच रहा है। उसने हमले की धमकी भी दी है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी एमटी इवानोफ ने कहा कि यह कदम अमेरिका के आतंकवाद के खिलाफ मौजूद हरेक हथियार के इस्तेमाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी लीडर अपने काम के लिए जिम्मेदार हैं। एक अन्य अधिकारी नाथन सेल्स ने कहा कि अलकायदा पिछले कुछ समय से शांत है लेकिन यह केवल रणनीतिक चुप्पी है न कि आत्मसमर्पण। कोई गलती न करें। अलकायदा के पास हम पर हमला करने की क्षमता और इरादा दोनों ही हैं। बता दें कि अमेरिकी नेवी सील ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक हवाई हमला करके ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।