पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव 28 जून को विभागीय योजनाओं की करेंगे समीक्षा

रायपुर. 26 जून 2021/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 28 जून को विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से आयोजित बैठक में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) तथा पंचायत संचालनालय के कार्यों की समीक्षा करेंगे।