आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योद्धा की तरह कर रही है काम

**सब्जी थोक बाजार में किया टीकाकरण का सर्वे**

रायपुर 26 जून 2021।*दानवीर भामाशाह वार्ड 26 के मंगल बाजार के सामुदायिक भवन में टीकाकरण करवाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा थोक सब्जी बाजार में सर्वे का काम किया गया । जहां पर टीकाकरण कराने से छूटे हुए लोगों को टीकाकरण कराने की समझाइश दी गई ।जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे एवं रायपुर शहरी-2 के परियोजना अधिकारी सोमनाथ सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका द्वारा सर्वे के कार्यों को लगन के साथ किया जा रहा है।जया सिन्हा एवं अर्चना चक्रधारी कहती हैं “कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन ही एक कारगर उपाय है । क्षेत्र में कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में हमारी टीम ने थोक सब्जी बाजार शुक्रवारी बाजार में सर्वे का काम किया  है । जो लोग टीकाकरण कराने से छूट गए हैं । उन्हें मंगल बाजार के सामुदायिक भवन में पहुंच कर टीकाकरण कराने का कहा जा रहा है ।  साथ ही सर्वे के दौरान उनका नाम पता और मोबाइल नंबर अंकित कर नियमित रूप से फॉलोअप भी किया जा रहा है । ”गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया “सेक्टर को कोविड-19 से मुक्त बनाने के उद्देश्य 18 प्लस के सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित रूप से लोगों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाना,  सर्वे कर जानकारी एकत्रित करना, साथ ही टीकाकरण से छूटे हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा किया जा रहा है ।’’ पर्यवेक्षक चौधरी कहती है ‘’ जब से देश में कोविड-19 का संक्रमण फैला है, तब से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पूरे उत्साह और एक योद्धा की तरह अपने क्षेत्र को कोविड-19 मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए लगी हुई । पूर्व में हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंदों को मोबाइल मेडिकल यूनिट तक लाना वैक्सीनेशन करवाने के समय उनकी मदद करना साथ ही मौसमी बीमारियों से बचने के लिए माइकिंग का  कार्य भी कर रही है ।“