अटल जी ने किया था ‘छत्तीसगढ़-विकास का मुक्ताकाश’ का विमोचन

रायपुर, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नवम्बर 2004 में रायपुर प्रवास के दौरान यहां शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित राज्योत्सव के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़-विकास का मुक्ताकाश’ का विमोचन किया था। वर्तमान केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, तत्कालीन राज्यपाल श्री के.एम.सेठ और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने श्री वाजपेयी को पुस्तक की प्रति भेंट की थी।