दिवंगत आत्माओं को सर्वधर्म श्रद्धांजलि अर्पित

चिरमिरी साथी हाथ बढ़ाना समूह चिरमिरी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल में दिवंगत लोगों के आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान कोरोना से मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिए हिंदू धर्म से आचार्य मिथलेश मिश्रा जी पंडित जी,मुस्लिम धर्म से जाहिद हुसैन मौलाना जी,सिख धर्म से गुरमीत सिंह ज्ञानीजी,ईसाई धर्म से पादरीजी गोशेन इक्का जी के उपस्तिथि में सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

सारे धर्म गुरुओं ने अपने अपने धर्म और मजहब को याद कर ऊपर वाले से दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किए।
साथी हाथ बढ़ाना समूह के साथी राहुल भाई पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा हमने बहुत सारे अपने और चिरमिरी के लोगों को इस कोरोना काल में खोया है,ऐसे दुख की घड़ी में साथी हाथ बढ़ाना समूह चिरमिरी उन सभी मृत लोगों के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
इस दौरान साथी हाथ बढ़ाना समूह के सदाशिव बारीक,विक्रम सिंह चौहान,जितेंद्र साव,हेमंत जोशी,अजय सिंह चौहान,संजय रगड़ा,सुदीप चटर्जी,विजेंद्र सोनवानी,सुशोभन भौमिक,दीपक पटेल,शशिकांत सिंह,प्रिंस शाही,मंसूरी भाई,आकाश वधावन,रोहित गुप्ता,नीरज,अमरेंद्र ठाकुर, नान दाऊ मौजूद रहे।
साथी हाथ बढ़ाना समूह द्वारा कार्यक्रम के अंत में मौन धारण कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना किया।