मूलभूत सुविधाओं से वंचित है नगर पंचायत खोंगापानी….

कोरिया- नगर पंचायत खोंगापानी के नेता प्रतिपक्ष, पार्षद वार्ड क्र 04 जगदीश मधुकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि नगर पंचायत खोंगापानी जनाधार वाला नगर हैं बहुत बड़ी जनसंख्या में यहां व्यक्ति निवास करते हैं जिसमें पन्द्रह वार्ड हैं लेकिन मूलभूत सुविधाओं के लिए यहाँ जनता परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या यहाँ पानी की हैं। वर्तमान में नगर पंचायत खोंगापानी में विकास कार्य रुका हुआ हैं, किसी भी वार्ड में काम नही हो रहा है, नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में भूमिपूजन हुए लगभग पाँच महीने हो गए फिर भी काम नही हो रहा हैं जिससे जनप्रतिनिधि के साथ आमजनता भी है परेशान। समस्त वार्डो में सफाई कार्य भी ठीक से नहीं हो रहा हैं गन्दगी चर्म सिमा में हैं जहाँ भी देखो गन्दगी की भरमार हैं बरसात भी आ चुका है पर किसी भी प्रकार का कोई कीटनाशक का छिड़काव नहीं हुआ है ना ही सफाई में ध्यान हैं। जनता पानी के लिए परेशान है कच्ची बस्तियों में जनता पानी के लिए तरस रहे हैं जिससे जनता में आक्रोश हैं। सफाई कर्मचारियों का वेतन भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता। नगर पंचायत खोंगापानी के अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है जनता यहाँ परेशान हैं दोनों की सुस्ती एवं नींद के वजह से नगर में विकास कार्य ठप, सफाई कार्य ठप, पानी की व्यवस्था ठप, मूलभूत सुविधाएं ठप इन सबका जिम्मेदार नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हैं। विकास केवल कागज़ो में है धरातल पर नहीं। नगर में भाजपा की सरकार हैं यहाँ के सत्ताधारियों को जनता का कोई ध्यान नही है सिर्फ और सिर्फ अपना ध्यान है कि कैसे अपना जेब भरा जाये। जनता परेशान है जनता की कोई सुध लेने वाला नहीं। विकास कार्य, सफाई कार्य, पानी की व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का निवाकरण नही हुआ तो इन भाजपा के सत्ताधारियों एवं अधिकारियों के विरोध में नेताप्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दिया हैं।