मुख्यमंत्री से बाल आश्रम रायपुर के अध्यक्ष तथा संरक्षक ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 29 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बाल आश्रम रायपुर के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी तथा संरक्षक एवं वरिष्ठ विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने सौजन्य मुलाकात की और मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गौरतलब है कि विगत 13 जून को मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा बाल आश्रम के पूर्व अध्यक्ष सेठ श्री नेमीचंद श्रीश्रीमाल व उपाध्यक्ष श्री गोविंद लाल वोरा जी की प्रतिमाओं का वर्चुअल अनावरण किये जाने के परिपेक्ष्य में यह सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर श्री अजय तिवारी ने बताया कि बाल आश्रम रायपुर की स्थापना 1924 में हुई थी तथा सेठ नेमीचंद श्रीश्रीमाल व श्री गोविंद लाल वोरा जी 45 वर्षों तक बाल आश्रम रायपुर के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष रहे। इस दौरान उन्होंने आश्रम द्वारा असहाय बच्चों के भरण-पोषण सहित भविष्य निर्माण हेतु किये गए कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दिया। आश्रम द्वारा शिक्षित बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं को स्थापित किया है। वर्तमान में भी आश्रम द्वारा 6 से 20 आयु वर्ग के 120 असहाय बच्चों के भरण-पोषण व शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। बाल आश्रम रायपुर ने कोरोना संकट में अनाथ हुए बच्चों के भी भरण-पोषण तथा शिक्षा के लिए समुचित इंतजाम करने की इच्छा जाहिर की। मुख्यमंत्री ने उनके सहयोग के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।