मोहन मरकाम के अध्यक्ष कार्यकाल के 2 वर्ष होने के उपलक्ष में किया गया वृक्षारोपण

रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्यसभा सांसद एवं अध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी श्रीमती फूलों देवी नेताम के निर्देश पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव के आदेश पर शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा चौहान द्वारा महाराज बंद तालाब के किनारे पौधारोपण किया गया। वही श्रीमती अर्चना राजू दुबे सचिव प्रदेश महिला कांग्रेस ने शाम 5:00 बजे इमलीडीह की मारुति रेसिडेंसी के गार्डन में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सरस्वती वर्मा शहर उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा ध्रुव, शहर महासचिव कुमारी शशि शर्मा, श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमती शोभा अवस्थी आदि उपस्थित रहीं।