मुख्यमंत्री ने सभी चाटर्ड एकाउंटेट को सी.ए. डे की दी शुभकामनाएं

रायपुर, 30 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने एक जुलाई ’सी.ए. डे’ के अवसर पर सभी चाटर्ड एकांउटेंट को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चाटर्ड एकांउटेंट अपनी कुशलता से किसी भी देश, प्रदेश के आर्थिक विकास को मजबूत आधार प्रदान करते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बधेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों के लिए अनुकूल वातावरण है। उन्होंने इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया से जुड़े देशभर के सी.ए. से अपने वित्तीय प्रबंधन से छत्तीसगढ़ को और अधिक मजबूत बनाने का आव्हान भी किया है।