विधानसभा अध्यक्ष ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

नर्सिंग विद्यार्थियों के लैंप लाइटिंग शपथ से हुआ ’ग्रेस कार्निवाल-2019’ का शुभारं


रायपुर-विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के द्वारा ग्रेसियस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यट अभनपुर के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ’ग्रेस कार्निवाल-2019’ का शुभारंभ किया गया। डॉ. महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस महाविद्यालय का शिलान्यास मेरे द्वारा आज से 13 वर्ष पूर्व किया गया था। उन्होंने गुरू की महत्ता पर जोर देते हुए महाविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थी जो विदेशों में अपनी सेवाएं दे रहे, उनकी सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. महंत द्वारा महाविद्यालय के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में दुर्ग महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रेमा राजेश ने अपने उद्बोधन में नर्सिंग प्रोफेशन को मानव सेवा बताते हुए नर्सिंग शिक्षा की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में नर्सिंग के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लैंप लाइटिंग कर अपने कर्त्तव्य के प्रति निष्ठा की शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्राओं द्वारा स्वागत में तथा द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नागपुरी, पंजाबी, फ्री स्टाईल और बिहू समूह नृत्य कर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, छत्तीसगढ़ व्यापारिक संघ के उपाध्यक्ष श्री भरत बजाज, प्राचार्य डॉ. अपर्णा सिंग, संचालक श्री आशुतोष शुक्ला सहित कॉलेज के प्रोफेसर, बड़ी संख्या में विद्यार्थी और दर्शकगण उपस्थित थे।