ठाकुर प्यारे लाल वार्ड क्र. 40 में क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय की उपस्थिति में हुआ नवनिर्माण कार्य का भूमिपूजन

रायपुर। संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक श्री विकास उपाध्याय जी आज अपने विधानसभा के ठाकुर प्यारे लाल वार्ड क्र.- 40 में भूमिपूजन कार्य में शामिल हुए। वार्डवासियों की उपस्थिति में वार्ड के अंतर्गत मुस्लिम हाल में अतिरिक्त कक्ष एवं मंगल बाज़ार यादव समाज के भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। विधायक महोदय ने बताया कि वार्ड की जनता की मांग के अनुरुप भवनों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जा रहा हैं जिससे आस-पास के रहवासियों को किसी भी धार्मिक-सामाजिक एवं निजी कार्यक्रमों के लिए आसानी से भवन उपलब्ध हो सकें।

आज के गरिमापूर्ण कार्यक्रम मे mic मेंबर ज्ञानेश शर्मा जी,श्रीराम धुप्पड जी,मोहम्मद अमज़द, वकील भारती, जफर खोखर ,भीम यादव मोहम्मद करीम ,नाज़िम अली,बंटी यादव ,हेमू यादव ,चेतन यादव ,उमेश यादव ,हाजी उस्मान, राजु भारती, अय्यूब खान ,जय यादव, महेंद् यादव, आकाश यादव उपस्थित थे।