सोशल मीडिया युवा कांग्रेस गरियाबंद की बैठक सम्पन्न

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री पूर्णाचंद कोको पाढ़ी जी, छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी श्री के के शास्त्री जी, छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया चेयरमैन श्री अनूप वर्मा जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश संयोजक व संभाग प्रभारी श्री आरिश अनवर जी की उपस्थिति में आज सोशल मीडिया युवा कांग्रेस गरियाबंद की बैठक युंका जिला अध्यक्ष संदीप सरकार, युंका जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव जी के मार्गदर्शन व जिला संयोजक सोशल मीडिया संजीव यदु जी के नेतृत्व में सम्पन्न की गई आने वाली कार्ययोजनाओं की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार कर एवं बेहतर कार्य के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता के बीच सक्रियता से पहुचने के सोशल मीडिया पदाधिकारियों को निर्देश दिया गए।

उक्त कार्यक्रम में युकां प्रदेश सह-सचिव आकाश दिक्षित जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अफजल रायपुरी जी रायपुर जिला संयोजक किशन डोंगरी जी, युंका जिला कार्यकारिणी सदस्य विकास दुबे, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा संयोजक राहुल निर्मलकर, गरियाबंद ब्लॉक संयोजक कान्हा जैसवाल,छुरा ब्लॉक संयोजक जितेंद्र ध्रुव, मैनपुर ब्लॉक संयोजक वीरेंद्र राजपूत, सूरज सिन्हा , डिकेश यादव, सूरज साहू रोशन साहू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।